Akhilesh Pays Tribute: नेमरा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि गुरुजी का जीवन संघर्ष की अमर गाथा है, जिसके बारे में जितना कहा जाए, उतना कम है।
जल, जंगल और जमीन के लिए आजीवन संघर्ष
अखिलेश यादव ने कहा कि गुरुजी ने अपने लोगों, विशेषकर आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। जल, जंगल और जमीन जैसे मुद्दों पर उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन न कभी झुके और न ही हार मानी।
हेमंत सोरेन के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संघर्ष की एक लंबी विरासत सौंपी है। अब यह बड़ी जिम्मेदारी है कि उनके अधूरे सपनों को आगे बढ़ाया जाए और आदिवासी समाज के अधिकारों को और सम्मान मिले।