AITUC Rally: आज, 16 जुलाई 2025 को, टेल्को मजदूर यूनियन (AITUC) के बैनर तले बारिगोड़ा स्थित यूनियन कार्यालय में एक तीव्र बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में यह खुलासा हुआ कि टाटा मोटर्स के ठेका प्रतिष्ठान, मेसर्स BVG, ने 1 जुलाई, 2025 से कंपनी सेवा में लगे 10 वर्षों से कार्यरत ठेका मजदूरों को “अभी काम नहीं है” यह कहकर काम से हटा दिया गया और उनकी जगह नए ठेका मजदूरों को नियुक्त कर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता, 1981 के टाटा ठेका मजदूर आंदोलन में सक्रिय रहे कामरेड A. S. विश्वकर्मा ने उपस्थित मजदूरों को संबोधित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मांग “पूरी तरह जायज है” और टाटा मोटर्स के प्रबंधन को तुरंत इस मुद्दे पर विचार करना चाहिए। विश्वकर्मा ने जोर देकर कहा कि ऐसे व्यवहार से झारखण्ड की आदिवासी एवं हरिजन समुदाय के साथ शोषण उजागर होगा।
राजनीतिक एवं सार्वजनिक दबाव
विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि झारखण्ड के निर्माण में योगदान देने वाले इन मजदूरों की दुर्दशा को राज्य के मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने AITUC के राज्य नेतृत्व को आंदोलन-बल में उतारने का ऐलान किया। साथ ही, श्रम मंत्री और संबंधित अधिकारियों को स्थिति स्पष्ट करने के लिए शिकायत भेजी जाएगी।
आंदोलन की रूपरेखा
मजदूरों ने निर्णय लिया कि वे 22 जुलाई से टाटा मोटर्स के गेट पर आंदोलन शुरू करेंगे। इस संकल्प को यूनियन राज्य सचिव एवं टेल्को मजदूर यूनियन महासचिव अंबुज कुमार ठाकुर नेतृत्व प्रदान करेंगे। बैठक में प्रमुख उपस्थित मजदूरों में सुभाष मुखी और संध्या महतो शामिल रहे, जिनके कार्य करने वालों को हाल ही में बर्खास्त किया गया।