Adityapur Waterlogging: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी की विफलता एक बार फिर सामने आई है। गुरुवार को हुई एक घंटे से अधिक की तेज बारिश ने पूरे क्षेत्र को जलमग्न कर दिया। कई कॉलोनियां, सड़कें और व्यवसायिक स्थल पानी में डूब गए, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूरज मोड़ के पास फंसी महंगी कार‚ स्थानीय लोगों ने बचाया
सबसे गंभीर दृश्य सूरज मोड़ के पास देखने को मिला, जहां जल जमाव के कारण एक महंगी कार पानी में पूरी तरह डूब गई। कार कई घंटों तक वहीं फंसी रही और बारिश रुकने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाली गई। इस दौरान कई अन्य गाड़ियां और दुपहिया वाहन भी पानी के चलते फंसने से बाल-बाल बचे।

स्कूली छात्र गिरा जल में‚ समय रहते परिजनों ने निकाला
वहीं इसी क्षेत्र में जलजमाव के बीच एक स्कूली छात्र अपने अभिभावकों के साथ सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी वह फिसलकर सीधे पानी में गिर गया। सौभाग्य से उसके परिजनों ने तुरंत उसे बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

निर्मल नगर में घरों में घुसा नाले का गंदा पानी
निर्मल नगर में भी स्थिति भयावह बनी रही। मांझी टोला से होकर बहने वाली नाली का गंदा पानी नालियों की सफाई न होने के कारण घरों में घुस गया। कई घरों में घरेलू सामान खराब हो गए हैं और लोगों को अपने ही घर में रहने में कठिनाई हो रही है। जल भराव के कारण रहवासी मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं।
स्वास्थ्य संकट का खतरा‚ नगर निगम पर उठे सवाल
केवल निजी नुकसान ही नहीं, जल जमाव के चलते मच्छरों और कीटों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, जिससे क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों का खतरा बढ़ गया है। नागरिकों का कहना है कि आदित्यपुर नगर निगम द्वारा समय पर नालियों की सफाई न कर पाने के कारण यह स्थिति बनी है। अगर नगर निगम समय रहते जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं करता, तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।