Adityapur Temple Celebration: आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 29 स्थित महावीर नगर में पंचमुखी हनुमान मंदिर की सातवीं वर्षगांठ गुरुवार को अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भव्य धार्मिक अनुष्ठान और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
पूजा-पाठ से हुई शुरुआत‚ भक्ति में डूबा रहा माहौलकार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान से की गई। मंदिर में प्रातःकाल से ही पूजा-पाठ, हवन और विशेष आरती का आयोजन हुआ, जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहा। स्थानीय लोगों के साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने पंचमुखी हनुमान के दर्शन कर सुख-शांति की कामना की।
स्थापना की स्मृति में हर वर्ष होता है आयोजन
यह पंचमुखी हनुमान मंदिर दिवंगत पार्षद राजमणि देवी द्वारा स्थापित किया गया था। उनके निधन के उपरांत, उनकी स्मृति में यह परंपरा जारी रखी गई है। हर वर्ष स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के सहयोग से मंदिर की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जाती है। इस वर्ष भी आयोजन की सफलता में दिवंगत पार्षद के परिजनों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
भक्ति और श्रद्धा के इस आयोजन में कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में कांग्रेस नेता नट्टू झा, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, समाजसेवी मनोज सिंह, उद्यमी दशरथ उपाध्याय, अमित सिंह, अनिल विश्वकर्मा, सुबोध सिंह, शंटू जी, पप्पू रजक, सतीश, और बिनोद सिंह उपस्थित रहे।
सभी ने आयोजन की सराहना की और मंदिर के विकास में हरसंभव सहयोग देने की बात कही।श्रद्धा‚ सेवा और सहभागिता का समागमपूरे आयोजन के दौरान क्षेत्रवासियों की सहभागिता उत्साहजनक रही। श्रद्धालुओं की भीड़, सेवाभाव से लगे कार्यकर्ता, और भक्ति से ओत-प्रोत वातावरण ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। मंदिर प्रांगण में दिनभर श्रद्धालु आते रहे और भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते रहे।