Adityapur : ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री को लेकर कुख्यात आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की आवो- हवा बदलने लगी है. मालूम हो कि हाल के दिनों में ब्राउन शुगर कारोबार के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई के बाद मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर का कारोबार अंतिम सांसे गिन रहा है. ज्यादातर ब्राउन शुगर कारोबारी या तो सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं या उन्होंने इलाका छोड़ दूसरे जगह अपना ठिकाना बना लिया है. बुधवार को एसडीपीओ समीर सवैया ने मुस्लिम बस्ती के चप्पे चप्पे का पैदल गस्ती कर हालात का जायजा लिया और पाया कि वाकई में मुस्लिम बस्ती कि आवो- हवा बदलने लगी है.
उन्होंने बताया कि 95 फ़ीसदी ब्राउन शुगर के कारोबार पर नकेल कसी जा चुकी है, जो बचे हैं उन्हें भी सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा. बता दे कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर के कारोबार को खत्म करना एक बड़ी चुनौती थी. मगर जिस तरह से इसमें कमी आई है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के माथे पर लगा कलंक मिटने जा रहा है. इसमें थानेदार राजीव कुमार सिंह की बड़ी भूमिका रही है. इस दौरान थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर सुरेश पासवान, राजीव कुमार सहित आदित्यपुर थाना के अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.