Adityapur Crime: आदित्यपुर पुलिस ने अपराध की साजिश रच रहे कुख्यात अपराधकर्मी रवि राम उर्फ छोटू राम को उसके सात साथियों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रिपल मर्डर केस में जेल से जमानत पर छूटा छोटू राम अपने साथियों के साथ आदित्यपुर थाना क्षेत्र के धीराजगंज इलाके में अपराध की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।
हथियारों के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने धीराजगंज में छापेमारी कर छोटू राम सहित आठ अपराधियों – गोलू गुप्ता, सुमित गोप, अंगद प्रमाणिक, रोहित महतो, सूरज महतो, अनीश कुमार शर्मा और राजू कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक स्कॉर्पियो, एक बुलेट बाइक और सात मोबाइल बरामद किए गए।