Chaiti Chhath Festival/जमशेदपुर: चैती छठ महापर्व और रामनवमी शोभायात्रा के सफल आयोजन के लिए केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की पहल पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है।
शहर के विभिन्न घाटों की बदहाल स्थिति को लेकर समिति द्वारा जताई गई चिंता के बाद प्रशासन ने घाटों के निरीक्षण के साथ ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है।
बुधवार को जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने समिति के पदाधिकारियों के साथ घाटों का दौरा किया और सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पुल निर्माण के अवशेष हटाने और सुरक्षा प्रबंधों को लेकर निर्देश जारी किए। घाटों की साफ-सफाई तेज कर दी गई है और प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है।

इस दौरान केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने प्रशासन से अनुरोध किया कि पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाटों पर चल रहे निर्माण कार्य अस्थायी रूप से रोके जाएं।
उन्होंने कहा कि चैती छठ और रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर जुटते हैं, जिससे निर्माण कार्य से किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
प्रशासन ने समिति को आश्वस्त किया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जल्द पूरी कर ली जाएंगी, जिससे पर्वों का आयोजन निर्विघ्न रूप से हो सके। इस अवसर पर समिति के प्रमुख पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।