Graduate College/जमशेदपुर, 12 मार्च 2025 : ग्रेजुएट कॉलेज के हिन्दी विभाग द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे, एकता और प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि होलिका दहन आत्मशुद्धि का अवसर होता है, जहां व्यक्ति अपने भीतर की नकारात्मकता को जलाकर सकारात्मक ऊर्जा ग्रहण करता है।

कार्यक्रम में छात्राओं ने होली से जुड़े पारंपरिक गीत गाए और त्योहार के महत्व पर अपने विचार साझा किए। अंत में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दीं। विभागाध्यक्ष ने छात्राओं को शुभकामनाओं के साथ टॉफी भेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर खुशी मंडल, सोनी कुमारी, पुनम कुमारी, ममता कुमारी, जुली कुमारी, नंदनी सेना, अंजलि कुमारी, रुपा गोराई, अन्नु कुमारी, खुशबू कुमारी, गंगा सिंह, मुस्कान कुमारी सहित अनेक छात्राएं उपस्थित थीं।