Fake News/रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आगामी होली, ईद, रामनवमी और सरहुल को ध्यान में रखते हुए राज्य में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने संवेदनशील क्षेत्रों में सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू करने और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की सख्त निगरानी की जाए ताकि किसी भी प्रकार की गलत खबरें न फैलें।
मुख्यमंत्री ने पर्व-त्योहारों के दौरान शांति समिति की बैठकें अनिवार्य करने और दंगा-रोधी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए जुलूस मार्गों की निगरानी के भी आदेश दिए गए।
इसके अलावा, पुलिस बलों की तैनाती, आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं और सुरक्षा बलों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हों, इसके लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य करे।