Car Caught Fire: जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत विजया गार्डेन के पास मंगलवार रात चलती कार में अचानक आग लग गई। कार की इंजन से धुंआ निकलता देख चालक ने कार को सड़क किनारे रोका। इधर, स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। थोड़ी देर बाद मौके पर दमकल पहुंचीं तब तक आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार कार विजया गार्डेन में रहने वाले एक व्यक्ति की है। वह चाईबासा से अपने घर की ओर लौट रहे थे। तभी उन्होंने कार की इंजन के पास से धुंआ निकलता देखा। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Jamshedpur Devotional Fest:सहस्रघट जलाभिषेक के साथ भक्ति का सैलाब‚ काशीडीह मंदिर में उमड़ा जनसागर
Jamshedpur Devotional Fest:श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, काशीडीह (14 नंबर लाइन, भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) में रविवार को एक विशेष...