Student Scholarship/जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के बीएल और इंजीनियरिंग कॉलेज के लगभग 2700 छात्र-छात्राओं को अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है। पिछले साल इन कॉलेजों के छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई थी, लेकिन 2700 छात्र इससे बाहर रह गए थे। यह छात्र कई बार कल्याण विभाग का चक्कर काट चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी छात्रवृत्ति का मामला नहीं सुलझ पाया है। सोमवार को जमशेदपुर और आसपास के छात्र-छात्राओं ने डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए डीसी अनन्य मित्तल को ज्ञापन सौंपा। डीसी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या शीघ्र हल की जाएगी और बाकी बचे 2700 छात्रों को छात्रवृत्ति जल्द ही मिल जाएगी।
Bistupur Gun Attack: खाऊ गली में परिवार संग खाना खा रहे युवक पर हमला‚ गोली लगने से गंभीर
Bistupur Gun Attack: जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित व्यस्त बीच बाजार में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने...