Jamshedpur : जमशेदपुर में अब चोरों का तांडव देखने को मिल रहा है, जंहा चोरों द्वारा लगातार पुलिस को चुनौती दिया जा रहा है। बीते दिन परसुडीह के दयाल सिटी मे लाखों के सोने के जेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, वंही आज गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रौक गार्डेन में 6 फ्लैट का ताला काट कर आज भी लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। लगातार चोरी की घटनाओ से परेशान हो कर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर अपना गुस्सा निकाल रहे है और जम कर हंगामा कर रहे है। पुलिस के द्वारा काफी समझाने पर लोग शांत हुए, लोगों का साफ कहना है कि अपार्टमेंट में चोरी होती है तो आम बस्ती इलाके का क्या हाल होगा। चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाया जा रहा है, हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द चोरी की घटनाओ का खुलासा कर दिया जाएगा। वंही बीते दिन दयाल सिटी के पांच फ्लैट और आज रौक गार्डेन के 6 फ्लैट मे चोरी की घटना पुलिस को खुलेआम चुनौती है। मगर देखना यह है कि पुलिस इन सभी चोरी की घटनाओ का खुलासा कब तक करती है, और यह आने वाला समय ही बताएगा।
Crime scene: टूपुडांग में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका से इलाके में सनसनी
Crime scene/जमशेदपुर: परसुडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गदड़ा पंचायत के टूपुडांग में एक महिला का शव बरामद किया गया है। महिला...