Jamshedpur: जमशेदपुर से मानगो गुरुद्वारा बस्ती में घर में घुसकर ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आपको बता दे कि संतोष सिंह पश्चिमी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र सिंह का भाई है. घटना के दौरान संतोष सिंह अपने घर के पास मनान गली के पास खड़ा था. इसी बीच अज्ञात अपराधी उसके पास आए और उसे पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग देखते ही वह वहां से भागने लगा. वह भाग कर एक घर में घुसा. अपराधी हर हाल में संतोष सिंह को मार देना चाहते थे. इस कारण अपराधियों ने संतोष सिंह का पीछा किया और घर में घुसकर गोली मार दी. करीब तीन गोलियां उसके सीने में लगी. इससे वह वहीं गिर गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरा की तलाश चल रही है.
Anji Khad Bridge:उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक का अहम हिस्सा, कनेक्टिविटी को मिलेगी नई रफ्तार
Anji Khad Bridge:जम्मू-कश्मीर में अंजी खड्ड पर देश का पहला केबल-स्टेड रेल पुल बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है।...