Jamshedpur : जमशेदपुर पुलिस ने विगत 10 एवं 11 जनवरी 2025 की रात को मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नं. 14 में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है, कांड मे मोहम्मद जहीर और दो अन्य व्यक्तियों ने एक घर में घुसकर चोरों ने मोबाइल, आभूषण, नगद रुपये और अन्य कागजात चुरा लिए थे, मामले के अनुसन्धान के क्रम मे पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शाहरूख खान उर्फ एलियन को चोरी किए गए मोबाइल और नगद पैसे के साथ गिरफ्तार किया। वहीँ शाहरूख खान की निशानदेही पर चोरी का सामान बेचने वाले मो. सैफ अली को भी गिरफ्तार किया गया। सैफ अली के पास से चोरी के मोबाइल और चांदी के आभूषण बरामद किए गए। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से दिसंबर 2024 में हुई कई बंद घरों में चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है।
Deoghar Road Tragedy: देवघर में श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त‚ 6 की मौत और 23 घायल
Deoghar Road Tragedy: देवघर के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जमुनिया चौक के पास मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक बस और...