Jamshedpur: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत सिदगोड़ा बाजार के समीप पत्नी को मायके छोड़कर लौंट रहे युवक को तेज रफ्तार कार सवार ने टक्कर मार दिया. टक्कर मारने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. इस दुर्घटना में बिरसानगर जोन नंबर 7 के रहने वाले बुधराम मनोज घायल हो गये. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल बुधराम ने बताया कि घटना बुधवार सुबह की है.
Jamshedpur Murder : शहर में अपराधी बेखौफ, गोविंदपुर में युवक की गला रेत कर हत्या, थीम पार्क में मिली लाश
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत थीम पार्क में 25 वर्षीय जयप्रकाश धर नामक युवक की अज्ञात अपराधियों ने देर रात...