Ramgarh: जिले में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें चार स्कूली छात्रों की मौत हो गई. यह घटना गोला थाना क्षेत्र के तिरला चौक स्थित दामोदर होटल के पास हुई है. जहां स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी, इस हादसे में चार बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कहीं बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया.
जानें कैसे हुआ हादसा, ऑटो चालक की लापरवाही आयी सामने
घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि तिरला चौक के पास ऑटो चालक बिना देखे हाईवे पर कर रहा था. इसी दौरान आ रही ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया, ट्रक चालक ने काफी हद तक ऑटो को बचाने का प्रयास किया, लेकिन ऑटो सड़क के बीचों बीच आ गई. इसी दौरान ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.