Ranchi: झारखंड के पूर्व सीएम और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास की बडी बहन का आज मंगलवार को निधन हो गया. रघुवर दास ने सोशल मीडिया पोस्ट पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि मेरी मां स्वरूपा बड़ी बहन का आज निधन हो गया. महाप्रभु जगन्नाथ जी से प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने निजधाम में स्थान दें. भावभीनी श्रद्धांजलि. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी बड़ी बहन की तस्वीर भी साझा की है.
Jamshedpur Devotional Fest:सहस्रघट जलाभिषेक के साथ भक्ति का सैलाब‚ काशीडीह मंदिर में उमड़ा जनसागर
Jamshedpur Devotional Fest:श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, काशीडीह (14 नंबर लाइन, भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) में रविवार को एक विशेष...