Jamshedpur : संसद भवन में शीतकालीन सत्र के दौरान देश के गृह मंत्री के द्वारा संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर के संबंध में दिए गए बयान पर लगातार विपक्ष का प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी द्वारा साकची अंबेडकर चौक से उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था जिसमें मुख्य रूप से पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बालमुचू उपस्थित हुए. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे कर रहे थे. इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी साकची अंबेडकर चौक से पैदल उपायुक्त कार्यालय पहुंचे जो उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के गृह मंत्री द्वारा संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान किया गया है. ऐसे में देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप कर देश के गृह मंत्री के इस्तीफा की मांग कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही है. अगर मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन लगातार जारी रहेगा.