Jamshedpur : जमशेदपुर के कई प्रमुख स्थलों पे बंगला देशी रोहगियों द्वारा अस्थायी निर्माण कर ,शहर के माहौल को खराब करने का अभियान चलाया जा रहा है,शहर मे बिकने वाले नशीले पदार्थों के व्यापार का प्रभुख केंद्र बना हुआ है,शहर के प्रमुख स्थानों के सडकों के किनारे, रूई व्यापार के बहाने गलत कार्य कराने, सहित शहर के डेमोग्राफी को बिगाडने का गंभीर साजिश चल रहा है।
इन लोगों के द्वारा सरकार के विभिन्न योजनाओं का गलत तरीकें से कागज बना कर झारखंड के गरीबों के हक मे सेंधमारी का भी प्रयास लगातार की जा रही है।
अतःहम सभी राष्ट्रवादी,राष्ट्रप्रेमी सदस्यों ने अपने शांति प्रिय शहर जमशेदपुर के कई स्थानों की सूची आज आपको उपलब्ध कराई है,और आपसे सविनय निवेदन भी है की आप अपने स्तर से इसकी जाँच कर अभिलंब उचित कार्रवाई करेंगे।
1)गोलमुरी सर्कस मैदान मे,टिनप्लेट से गोलमुरी आने वाली मुख्य सडक़ के किनारे।
2)बर्मा माइंस दुर्गा पूजा मैदान के सामने रूई बाजार।
3)आम बागान मैदान , साकची मे ।
4)कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती के पास रेलवे लाइन किनारे
5)बिरसा नगर जोन नंबर वन जमाई टोला के समीप।
6)निर्मल नगर भुईयांडीह मे।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से धर्मयात्रा महासंघ के जिला प्रमुख हर्ष यादव, गौतम प्रसाद , गौ रक्षा प्रमुख अनिरुद्ध गिरी ,बजरंग दल गोलमुरी के विशाल यादव, सूरज कुमार , राजेश चौबे एवं अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Jamshedpur Police Transfer Posting : जमशेदपुर के एसएसपी ने 15 थानेदार और पुलिस अधिकारियों को बदला, मानगो, एमजीएम, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, बिरसानगर, सुंदरनगर समेत कई थाना के प्रभारी हटाये गये
Jamshedpur Police Transfer Posting : जमशेदपुर के वरीय पुलिसअधीक्षक (एसएसपी) पीयुष पांडेय ने 15 पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों का...