Jamshedpur : बागबेड़ा के पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार के कार्यालय में मिलकर मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में बागबेडा-कीताडीह के विभिन्न पंचायतो में कंबल वितरण करने एवं अलाव जलाने की मांग की गई है। सौपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से कहा गया है कि बढ़ती हुई कड़ाके की ठंड से गरीब, बुजुर्ग एवं महिलाओं को कंबल के अभाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावे संध्या समय में विभिन्न चौक चौराहे में रिक्शा चालकों, टेंपो चालकों, मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं। ठंड को देखते हुए प्रमुख चौक चौराहे में प्राथमिकता के आधार पर अलाव जलाने की भी मांग की गई।
सारी बातों से अवगत होने के पश्चात जमशेदपुर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार ने अपने वरीय पदाधिकारी से वार्ता कर जल्द कंबल वितरण करने का आश्वासन दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ विभिन्न चौक चौराहे में दर्जनों स्थानों को चिन्हित कर संध्या के समय यथाशीघ्र अलाव जलाने का भी आश्वासन दिए हैं।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, मुखिया मायावती टुडू, नीनु कुदादा, उप मुखिया राकेश चौबे, संतोष ठाकुर, सुरेश निषाद, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, वार्ड सदस्य रूपा सिंह, समाजसेवी केशव सिंह शामिल थे।
Jamshedpur Breaking firing : कदमा के आलोक मुन्ना की गोली मारकर हत्या, चली ताबड़तोड़ गोलियां
Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर रोड नंबर 4 में अपराधियों ने टाइगर क्लब का संचालन...