Seraikela : सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत बडडीह गांव के समीप शुक्रवार देर रात अपराधियों ने यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति सह पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार (40) की गोली मारकर हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू सरदार को सात गोली मारी गई है. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. इसकी सूचना पाकर पहुंची गम्हरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया है. जानकारी के अनुसार सोनू गंजिया में आयोजित शादी पार्टी में गये थे. रात करीब 11:30 बजे घर वापस लौटते समय बडडीह गांव स्कूल के पास ही पहले से घात लगाये अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
GST Scam: आवास और कार्यालय पर ईडी की दबिश
GST Scam: जीएसटी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड सहित कई राज्यों में...