Hazaribagh : जेल से रची गई थी दीपक सिंह की हत्या की साजिश. इस मामले में हजारीबाग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. हजारीबाग एसपी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि दीपक की हत्या आपसी विवाद और पैसे की लेनदेन के कारण हुई थी. हत्या की साजिश जेल में बंद मिलन तुरी ने रची थी. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि बीते पांच दिसंबर को जिले बड़कागांव थाना अंतर्गत गिद्दी के साधु कुटिया के पास से दीपक सिंह का शव बरामद किया था. जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम सर्वर डाउन, यूजर्स परेशान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम बुधवार देर रात अचानक डाउन हो गए. इस वजह से यूजर्स को भारी परेशानी...