Jamshedpur : नालसा एवं झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में बुधवार को रात्रि में मोबाईल वैन से भ्रमण किया गया. इस दौरान आश्रय गृह, ओल्ड एज होम, साकची गोलाचक्कर, बाराद्वारी, काशीडीह, हावड़ाब्रीज गोलचक्कर , मानगो गोलचक्कर, गांधी मैदान, डिमना रोड के समीप सड़क के किनारे पड़े हुए एवं सो रहे तथा ठंढ से ठिठुरते हुए दर्जनों गरीब व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया. वहीं ठंढ से बचाव के लिए गरीब लोग कंबल पाकर खुश दिखे और इस नेक कार्य के लिए डालसा को धन्यवाद व साधुवाद दिया. कंबल वितरण कार्यक्रम में डालसा टीम का नेतृत्व कर रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि ठंड के मौसम में बढ़ते हुए कनकनी को देखते हुए डालसा ने भी कंबल वितरण करने का निर्णय लिया है और यह कंबल वितरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही जगह जगह पर अलाव जलवाने की भी व्यवस्था किया जाएगा. कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव राजेन्द्र प्रसाद, बड़ा बाबू संजय कुमार एवं आदेश पालक दिनेश साधू तथा पीएलवी (अधिकार मित्र) में नागेन्द्र कुमार एवं प्रकाश मिश्रा उपस्थित थे.
Jamshedpur Police Transfer Posting : जमशेदपुर के एसएसपी ने 15 थानेदार और पुलिस अधिकारियों को बदला, मानगो, एमजीएम, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, बिरसानगर, सुंदरनगर समेत कई थाना के प्रभारी हटाये गये
Jamshedpur Police Transfer Posting : जमशेदपुर के वरीय पुलिसअधीक्षक (एसएसपी) पीयुष पांडेय ने 15 पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों का...