Sahebganj : तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में बरहेट थाना क्षेत्र की एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार महिला अपने गांव में बकरी चरा रही थी. जिसे दो युवक बाइक में जबरदस्ती बिठाकर तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बड़ा दुर्गापुर पंचायत के डांगाटोक पहाड़ परे ले गए. वहां पर पास में महिला की बहन का घर था. वह किसी तरह उनके चंगुल से निकल कर बहन के घर गयी. लेकिन घर में कोई नहीं था. वहीं पर एक युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़िता ने तीनपहाड़ थाना को आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगाई. थाना प्रभारी मो शाहरुख ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है. महिला को चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेजा गया है.
Gurudwara Committee: सतबीर सिंह सत्ते प्रधान बने‚ नई कमिटी की घोषणा‚ सेवा का संकल्प लिया
Gurudwara Committee: टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में 8 तारीख से चल रहा अखंड पाठ बुधवार को संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 1500...