Jharkhand Chunav Results 2024 Live: झारखंड में चुनाव नतीजे आने लगे हैं और हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बनते दिख रहे हैं। राज्य की सभी 81 सीटों पर वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। एनडीए और इंडिया गठबंधन में से किसकी सरकार बनेगी, यह आज पता चल जाएगा। जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा साहू 36373 की बढ़त बनाए हुए है, पश्चिमी में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, पोटका से 19 वें राउन्ड में संजीव सरदार 19230 की बढ़त बनाए हुए है, पहले मीरा मुंडा आगे चल रही थी, बहरागोरा से समीर मोहंती 19117 वोटों से आगे है, जुगसलाई से मंगल कालिंदी 34448 वोटों से आगे है, घाटशिला से रामदास सोरेन 20626 की बढ़त बनाए हुए है।
Govindpur Sanitation: गोविंदपुर में डेंगू का खतरा बढ़ा‚ जिला परिषद सदस्य ने उठाया झाड़ू
Govindpur Sanitation:गोविंदपुर क्षेत्र में डेंगू और मौसमी बीमारियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह...