Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार का जन संपर्क अभियान जारी है। उमेश कुमार ने बुधवार को कदमा, सोनारी और मानगो में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनता ने उनसे कहा कि अगर स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत हो तो यह अच्छी बात होगी। निर्दलीय उम्मीदवार डॉ उमेश कुमार ने सभी को बताया कि अगर वह विधायक बनते हैं तो क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करेंगे। क्षेत्र में मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी और छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज मोहल्ले में ही हो जाएगा। ताकि लोगों को दूर एमजीएम अस्पताल न जाना पड़े। यही नहीं डॉक्टर उमेश कुमार ने कहा कि वह एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था को भी सुधरने का काम करेंगे। इसके लिए विधानसभा में सवाल उठाएंगे और सरकार को मजबूर करेंगे कि वह एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था ठीक करें। डॉक्टर उमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने जिन-जिन इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया वहां जनता काफी खुश नजर आई। सभी ने कहा कि परंपरागत रूप से उम्मीदवार चुनाव लड़ते हैं। ऐसे उम्मीदवार हैं जो कई साल से लगातार चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए इस बार नए उम्मीदवार को चांस मिलना चाहिए।
Jamshedpur DLSA : नेशनल लोक अदालत 14 दिसंबर को, पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी थानों में पीएलवी किए गए प्रतिनियुक्त
Jamshedpur : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आगामी 14 दिसंबर को पूरे देश में...