Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार का कहना है कि इस बार क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है। क्षेत्र में परिवर्तन की बयार चल रही है। जनता खामोश है। यह आने वाली आंधी की खामोशी है। उन्होंने कहा कि कोई नेता मजबूत नहीं होता। जनता ही नेताओं को मजबूत बनाती है। इस बार जनता ने फैसला कर लिया है कि किसी बुद्धिजीवी को ही प्रतिनिधि बनाना है। डॉक्टर उमेश कुमार मानगो, कदमा और सोनारी आदि इलाके में रोज जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। सोमवार को भी उन्होंने इन इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया और जनता से मिले। डॉक्टर उमेश कुमार ने बताया कि उन्हें जनता का काफी प्यार मिल रहा है। जहां जाते हैं लोग यही कहते हैं कि इस बार बदलाव चाहिए। कदमा के एक मतदाता सुरेश कुमार का कहना है कि जनता दो सेम प्रतिनिधियों की अदला बदली कर थक चुकी है। लेकिन इस बार जनता नए जनप्रतिनिधि की तलाश में है। एक ऐसा जन प्रतिनिधि जो उसकी बात सुने। जिस तक बात पहुंचाना आसान हो। इलाके के लोगों का कहना है कि अभी जो जनप्रतिनिधि है उन तक पहुंचना काफी कठिन है। यही वजह है कि क्षेत्र की समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है। मानगो हो, कदमा हो या सोनारी का इलाका। हर तरफ साफ सफाई की समस्या है। नगर निकाय ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। डॉक्टर उमेश कुमार का कहना है कि वह एक ऐसा मेकैनिज्म बनाएंगे, जिसमें विकास कार्य होंगे। साथ ही क्षेत्र को साफ सुथरा भी रखा जाएगा।
Jamshedpur DLSA : नेशनल लोक अदालत 14 दिसंबर को, पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी थानों में पीएलवी किए गए प्रतिनियुक्त
Jamshedpur : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आगामी 14 दिसंबर को पूरे देश में...