Ranchi : गुरुवार को सामान्य प्रेक्षक आईएएस वेंकटेशपति, आईएएस अमिताभ बनर्जी, आईएएस दिनेशन एच. शिवगणनम, और आईएएस आर गिरीश ने अंचल कार्यालय (शहर) स्थित मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया कोषांग के महत्त्वपूर्ण कार्य पर जोर देते हुए सतत निगरानी को आवश्यक बताया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकों ने मीडिया कोषांग में कार्यरत सोशल मीडिया निगरानी कर्मियों को सोशल मीडिया पर पेड न्यूज और फेक न्यूज की समीक्षा करने के निर्देश दिए, और निर्देशित किया कि यदि ऐसे मुद्दे सामने आते हैं तो संबंधित पदाधिकारी को सूचित किया जाए।सामान्य प्रेक्षक ने मीडिया कोषांग की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने पेड न्यूज के अलावा फेक न्यूज, जैसे ईवीएम, बूथ मैनेजमेंट, पानी, बिजली, शौचालय, रैंप, मतदाता सूची, विधि व्यवस्था, और चुनाव योजना से संबंधित झूठी खबरों की पहचान कर, त्वरित कार्रवाई करते हुए सत्यापन और खंडन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रेक्षकों ने कहा कि इन खबरों का खंडन उसी साइट पर तथा अन्य सभी मीडिया माध्यमों में तुरंत प्रकाशित किया जाए, ताकि लोगों तक सही जानकारी पहुंचे और किसी भी गलतफहमी को रोका जा सके। इस निरीक्षण के दौरान जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी और मीडिया कोषांग की नोडल अधिकारी उर्वशी पाण्डेय तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।