Jamshedpur: शानदार फॉर्म में चल रही जमशेदपुर एफसी ने सोमवार को घरेलू मैदान जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में जुझारू हैदराबाद एफसी को 2-1 से हरा दिया. जमशेदपुर एफसी की जीत में जापानी मिडफील्डर रे ताचिकावा ने 29वें और ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे ने 44वें मिनट में गोल किए. जमशेदपुर एफसी के विंगर मोहम्मद सनन को एक गोल में सहायता प्रदान करने और बाएं फ्लैंक पर प्रभावी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. आज रेड माइनर्स की जीत से हेड कोच खालिद जमील निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे. जमशेदपुर एफसी पांच मैचों में चार जीत और एक जीत से 12 अंक लेकर तालिका में तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं, तीसरी हार से हैदराबाद एफसी के हेड कोच थांगबोई सिंग्टो जरूर नाखुश होंगे, क्योंकि उनकी टीम का सीजन की अपनी पहली जीत का इंतजार बढ़ गया है. हालांकि टीम का सीजन का पहला गोल आज आ गया लेकिन इसके बावजूद हैदराबाद एफसी चार मैचों में एक ड्रा और तीन हार से एक अंक लेकर तालिका में 12वें स्थान पर बनी हुई है. मैच का पहला गोल 29वें मिनट में आया, जब जापानी मिडफील्डर रे ताचिकावा ने जमशेदपुर एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया.
बाएं फ्लैंक से आए क्रॉस पर मोहम्मद इमरान ने छह गज के खतरनाक इलाके के दाहिनी तरफ से ग्राउंडेड शॉट लगाया और गेंद हैदराबाद एफसी के गोलकीपर अर्शदीप सिंह के बगल से निकलकर लेफ्ट पोस्ट पर जा लगी और रिबाउंड पर आई गेंद को ताचिकावा ने चतुराई दिखाते हुए तेजी से आगे आकर हल्के से टच से गोल लाइन के पार भेज दिया. 44वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे ने गोल करके जमशेदपुर एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया. बाएं फ्लैंक से बने हमले में विंगर मोहम्मद सनन ने अटैकिंग थर्ड से थ्रू-पास बॉक्स के अंदर खिलाया, जहां दौड़कर पहुंचे जॉर्डन मरे ने दाहिने पैर से गेंद को हल्का सा चिप करके बॉटम राइट कॉर्नर की दिशा दिखा दी और गोलकीपर अर्शदीप सिंह अपने बायीं तरफ से जाती हुई गेंद को रोकने में असफल रहे. 50वें मिनट में जापानी अटैकिंग मिडफील्डर साई गोडार्ड ने गोल करके हैदराबाद एफसी को कुछ राहत पहुंचाते हुए स्कोर 1-2 कर दिया। दाहिनी तरफ से आए फर्स्ट पोस्ट पर आए थ्रो-इन पर हैदराबाद एफसी के खिलाड़ी ने बैक हैडर से गेंद को फ्लिक करके सेकेंड पोस्ट पर खिलाड़ियों की भीड़ में पहुंचाया, जहां जमशेदपुर के डिफेंडरों की गलती से गेंद विंगर रामहुलुंचुंगा से टकराकर आगे छिटक कर गिरी और डिफेंडरों और गोलकीपर एल्बिनो गोमेज के बीच तालमेल की कमी का फायदा उठाते हुए साई ने दाहिना पैर आगे करके गेंद को गोल लाइन के पार भेज दिया.
पहला हाफ जमशेदपुर एफसी के पक्ष में रहा, क्योंकि जापानी मिडफील्डर रे ताचिकावा और ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे के गोल की बदौलत उसने बढ़त बनाई और बरकरार रखा. रेड माइनर्स 2-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गए। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण हैदराबाद एफसी का 56 फीसदी रहा. उसकी तरफ से 12 प्रयास किए गए, जिनमें से छह शॉट टारगेट पर रहे लेकिन गोल नहीं आया. वहीं, गेंद पर 44 फीसदी कब्जा रखने वाली जमशेदपुर एफसी की तरफ से सात प्रयास किए गए, जिनमें से तीन टारगेट पर थे और दो पर गोल आए. यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 11वां मुकाबला था और आज जमशेदपुर एफसी ने छठा मैच जीता है जबकि हैदराबाद एफसी एक बार जीती है। चार मुकाबले ड्रा रहे हैं.