Jharkhand : झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, झारखंड में दो चरण में होंगे मतदान, पहले चरण 13 नवंबर और दूसरा 20 नवंबर होगा, 23 नवंबर को नतीजे आ जाएंगे.
झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में इसकी घोषणा की. झारखंड में चुनाव दो चरणों में होंगे. आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव का दावा किया है. लोगों से अधिक-से-अधिक संख्या में चुनाव में भाग लेने की अपील की है.
आखिरकार झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई. दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त चुनाव के तारीखों की घोषणा की. झारखंड के साथ-साथ महाराष्ठ विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा भी की गई. झारखंड में कुल दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव को लेकर आयोग ने सारी तैयारी कर ली है. आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने का दावा किया है. झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होंगे. 23 नवंबर को काउंटिंग होगी।
झारखंड में दो चरण में चुनाव होंगे.
पहले चरण की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी. इसमें नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर को है. स्क्रूटनी के लिए 28 और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर को है. पहले चरण के लिए मतदान की तिथि 13 नवंबर 2024 है. दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी. इसमें नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर को है. स्क्रूटनी के लिए 30 और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 01 नवंबर को है. दूसरे चरण के लिए मतदान की तिथि 20 नवंबर 2024 है. मतगणना की तारीख 23 नवंबर है.
झारखंड 81 सीट
अनारक्षित- 44
एसटी- 28
एससी- 09
5 जनवरी 2025 को झारखंड विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा
कुल मतदाता – 2.06 करोड़ (15 अक्टूबर 2024)
महिला- 1.29 करोड़
पुरुष- 1.31 करोड़
नये मतदाता (18-19 वर्ष)- 11.84 लाख से कम
युवा वोटर्स (20-29 वर्ष)- 66.84 लाख से कम
दिव्यांग- 3.67 लाख
85 वर्ष से अधिक वोटर्स- 1.14 लाख
100 वर्ष से अधिक उम्र वाले वोटर- 1706
थर्ड जेंडर- 448
मतदान केंद्र- 29,562
कुल क्षेत्र- 20,281
शहरी क्षेत्र- 5,042
ग्रामीण- 24,520
एक बूथ पर एवरेज वोटर्स की संख्या- 881
दिव्यांग- 48
महिला- 1,271
यूथ- 139
बता दें कि झारखंड में कुल 81सीट हैं. फिलहाल सूबे में इंडिया गठबंधन की सरकार है. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जो दलगत स्थिति है वो इस प्रकार है. जेएमएम के पास 26 सीट है, कांग्रेस के पास 17 सीट, राजद के पास 1 सीट है. वहीं बीजेपी के पास 25 सीट, आजसू के पास 3 सीट, माले के पास 1 सीट है, वहीं एक सीट निर्दलीय के पास है.