Jamshedpur : जमशेदपुर के बागबेड़ा कीताडीह निवासी युवक रोहित कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उसकी हत्या घर में घुसकर की गयी. सोमवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया. छोटू सिंह स्कूल वैन चलाता है. बताया जाता है कि बीती रात वह अपने घर के आंगन में अकेले ही सोया था. बाहर से ही घर का दरवाजा भी था. सुबह में रोहित के दादा अलक सिंह ने देखा कि घर के आंगन में सोया हुआ है. लेकिन सुबह उसको लहुलुहान हालत में देखा. गोली चलने की आवाज किसी ने नहीं सुनी. सुबह छह बजे उसको टीएमएच ले जाया गया, जहां उसको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले ही लड़कों के साथ उनका विवाद हुआ था.
Jharkhand Cabinet: कांग्रेस कोटे से मंत्री पद के लिए झारखंड से दिल्ली तक हलचल
Ranchi: कांग्रेस कोटे से मंत्री पद के लिए झारखंड से दिल्ली तक हलचल मची हुई. अब तक सस्पेंस बरकरार है....