सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने मगंलवार को मोबाईल चोर के दो आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले को लेकर कपाली ओपी प्रभारी ने बताया कि बीते 21 जुलाई को इस्लामनगर निवासी शाहिद अब्बास के घर से दो मोबाईल चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी थी.
शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी गए मोबाईल के साथ आरोपी अबू बकर जो जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर का रहने वाला है, वहीं दूसरा कपाली के इस्लामनगर निवासी शेख शोएब इमाम को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. करवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के कुल चार मोबाइल जब्त किया है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।