Latehar: प्रतिष्ठित नेतरहाट आवासीय विद्यालय में रैगिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार को विद्यालय के कक्षा सात के छात्र ने रैंगिग और मारपीट से तंग आ कर फिनाइल पी लिया. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां से उसे सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल में उसने पत्रकारों को बताया कि वह कक्षा सात में पढ़ता है. कक्षा आठ के दो छात्र उसके साथ मारपीट करते थे. वह उनकी प्रताड़ना से तंग था. उन्होंने इसकी शिकायत अपने आश्रम के प्रभारी से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. रविवार को भी उसके साथ मारपीट की गयी. प्रताड़ना से तंग आ कर उसने रविवार की सुबह छह बजे बाथरूम में रखे फिनाइल को पी गया. जब इसकी खबर विद्यालय प्रबंधन को लगी तो आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रताड़ित छात्र ने बताया कि सीनियर जूनियर की रैगिंग करते हैं. उसकी कक्षा के दो तीन छात्र तो स्कूल छोड़ कर चले गये हैं. शिकायत करने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन कोई कार्रवाई नहीं करता है. इधर छात्र के सदर अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे अस्पताल पहुंचे और छात्र से मुलाकात की. उसने ने उन्हें भी अपनी आपबीती सुनायी. श्री दुबे ने चिकित्सकों से छात्र की तबीयत के बारे में जानकारी ली.
Deoghar Road Tragedy: देवघर में श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त‚ 6 की मौत और 23 घायल
Deoghar Road Tragedy: देवघर के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जमुनिया चौक के पास मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक बस और...