Jharkhand: तिलैया डैम के गेस्ट हाउस पुल पर 4 जुलाई को तिलैया डैम ओपी ने युवती का लावारिश हालत में बैग, आइडी कार्ड, सुसाइड नोट मिला था। आइडी कार्ड में सुन्नू कुमारी, पिता- बीरेंद्र कुमार, बरकट्ठा, हजारीबाग लिखा हुआ था। सुसाइड नोट में अपने पापा व मामी का मोबाइल नंबर लिखा था। साथ हीं लिखा था कि इस नंबर में फोन करके बोल दीजिए कि आपकी बेटी इस डैम में डूब कर मर गई है। कहीं नहीं ढूंढे। डैम में मिली तो ठीक है, वरना माफ करना लिखा हुआ था।
सुसाइड नोट में लिखा था कि तिलैया डैम के गेस्ट हाउस पुल पर चार जुलाई को तिलैया डैम ओपी ने युवती का लावारिश हालत में बैग, आइडी कार्ड, सुसाइड नोट मिला था। आइडी कार्ड में सुन्नू कुमारी, पिता- बीरेंद्र कुमार, बरकट्ठा, हजारीबाग लिखा हुआ था। सुसाइड नोट में अपने पापा व मामी का मोबाइल नंबर लिखा था। साथ हीं लिखा था कि इस नंबर में फोन करके बोल दीजिए कि आपकी बेटी इस डैम में डूब कर मर गई है। कहीं नहीं ढूंढे। डैम में मिली तो ठीक है, वरना माफ करना लिखा हुआ था।
तिलैया डैम ओपी ने मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने उक्त लड़की को दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक लॉज से बरामद किया है। लड़की को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर ढूंढ़ा था। तिलैया डैम गेस्ट हाउस पुल पर पिछले चार जुलाई की देर शाम युवती की लावारिस हालत में मिली बैग, आई कार्ड और सुसाइड नोट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।
तिलैया डैम ओपी प्रभारी अमृता खलखो ने 8 जुलाई को दिल्ली के मुखर्जी नगर लॉज से मोबाइल लोकेशन के आधार पर उक्त युवती को बरामद किया है। इस संबंध में युवती के मामा ने तिलैया डैम ओपी में आवेदन देकर एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। खलखो ने बताया कि युवती को दिल्ली से बरामद कर थाना में रखा गया है। 10 जुलाई को कोर्ट में प्रस्तुत कर परिजनों को सौंपा जाएगा I
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।