दिल्ली की नई मुख्यमंत्री अतिशी होंगी. मंगलवार को हुई आप विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर विधायकों ने मुहर लगायी. विधायकों ने उन्हें विधायत दल का नेता चूना. अतिशी केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी.
उल्लेखनीय है कि शराब घोटाले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले अपने इस्तीफे की घोषणा की थी. जिसके बाद मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलायी गयी थी. विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी ने एक पोस्टर जारी कर अतीशी को नई मुख्यमंत्री चुने जाने की जानकारी दी. पोस्टर में अरविंद केजरीवाल और अतिशी को एक साथ दिखाया गया है.
GST Scam: आवास और कार्यालय पर ईडी की दबिश
GST Scam: जीएसटी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड सहित कई राज्यों में...