शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी का द्वैमासिक इंट्रा रेलवे सेफ्टी ऑडिट चल रहा था। इसमें सभी मंडल के अधिकारी अपने क्षेत्राधिकार में ट्रैक से जुड़े सभी संसाधनों की जांच कर रहे थे। इसी क्रम में पता चला कि हटिया राउरकेला रेलखंड के बीच रेलवे ब्रिज के तीन नट खुले हुए हैं। इसके बाद रेलवे प्रशासन सजग हुआ और तत्काल इसे ठीक किया गया। पटरी के ठीक होने के बाद इस पुल से चार ट्रेनें गुजरीं।
हटिया-राउरकेला रेलखंड पर धुर्वा थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा रेलवे ब्रिज के तीन नट शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने खोल दिए थे। संयोग था कि समय रहते इसका पता चल गया और बड़ा रेल हादसा टल गया। अधिकारियों ने इसे तत्काल ठीक कराया। इस संबंध में डीआरएम प्रदीप गुप्ता के निर्देश पर रांची रेलमंडल के रेलवे ब्रिज के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता कुनाराम मरांडी ने धुर्वा थाना में एफआईआर कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि अज्ञात साजिशकर्ताओं ने रेल दुर्घटना कराने की नीयत से यह हरकत की है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि रांची के जगन्नाथपुर और धुर्वा थाना की सीमा पर पीठिया टोली के समीप बने स्वर्णरखा रेल पुल के पोल संख्या 428 के समीप पुल में लगे लोहे के पिलर के तीन नट असामाजिक तत्वों ने दिये थे। यदि यहां से कोई ट्रेन पार होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर शुक्रवार दोपहर दो बजे धुर्वा थाना प्रभारी और आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे
Jamshedpur Devotional Fest:सहस्रघट जलाभिषेक के साथ भक्ति का सैलाब‚ काशीडीह मंदिर में उमड़ा जनसागर
Jamshedpur Devotional Fest:श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, काशीडीह (14 नंबर लाइन, भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) में रविवार को एक विशेष...