मामला गढ़वा जिला के डंडई थानाक्षेत्र अंतर्गत बैगाटोला का है। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय बिहारी बैगा और उसकी 55 वर्षीय पत्नी लछमिनियां देवी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बिहारी और उसकी पत्नी लछमिनियां के बीच शराब के नशे में जमकर विवाद हुआ था। दंपति को गंभीर हालत में इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया था। यहीं इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि बिहारी बैगा व उसकी पत्नी लछमिनियां अपने इकलौते पुत्र मनोज परहिया से अलग रहते थे। बुधवार सुबह करीब 10 बजे बिहारी व लछमनियां ने अपने घर में ही शराब पी ली थी। उसके बाद दोनों आपस में नोंकझोंक कर रहे थे। इस बीच बिहारी बैगा ने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे देखकर लछमिनियां देवी ने भी जहरीला पदार्थ खाकर एक चारपाई पर लेट गई। घटना के संबंध में मृतक की पतोहू कमलावती देवी ने बताया कि दोपहर में वह खेत पर से काम कर घर लौटी थी।
तब उसके बच्चों ने उसे बताया कि दादा व दादी चुपचाप सो रहे हैं। उसने बताया कि जब वह उन्हें देखने के लिए गई तो बिहारी पहिया व लछमनियां देवी के मुंह से फेन निकल रहा था। उसके बाद एक वाहन से दोनों को सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान ही दंपति की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर गढ़वा थाना पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर बिहारी व लछमिनियां के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है
Jamshedpur: सोनारी में युवक की गोली मारकर हत्या, 10 साल पुराने मामले में निकाली गयी दुश्मनी
Jamshedpur: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के कारमेल स्कूल के पीछे के मैदान में एक युवक की गोली मारकर हत्या...