Jamshedpur: समाजसेवी सौरभ विष्णु ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) की प्रसव सेवाओं में गंभीर खामियों की ओर ध्यान आकर्षित किया। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस TMH गेट के सामने हुआ जिसमे भारी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया। सौरभ विष्णु ने बताया कि प्रसव विभाग में महिला डॉक्टरों की संख्या अपेक्षाकृत बहुत कम है, जबकि पुरुष डॉक्टरों की संख्या अधिक है, जिससे मरीज और उनके परिजनों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। इस के पीछे का कारण यह है, महिलाए संकोची, शर्मीली और लज्जा से युक्त होती है, ऐसे में अगर महिला पेशेंट के साथ अटेंडेंट परिवार से नहीं होने पर बहुत वो मानसिक तौर पर अपने आप को प्रताड़ित महसूस करती है। जहां एक तरफ भारत के एयर इंडिगो में महिला के बगल वाली सीट को महिला स्वीक्षा से ले सकती वही जमशेदपुर के TMH ऐसी परिस्थिति है जहां महिला पेशेंट को पूर्ण तरीके से पुरुष डॉक्टर के हवाले छोड़ दिया जा रहा है जो को स्त्री की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसा है।
सौरभ विष्णु ने आगे बताया कि प्रसव के दौरान महिला मरीज के साथ उसके किसी भी परिवार के सदस्य को प्रसव कक्ष में रहने की अनुमति नहीं दी जा रही है। परिवार के सदस्यों को बाहर ही इंतजार करना पड़ता है, और मरीजों से 12-13 घंटे तक मुलाकात नहीं हो पाती अगर मिलने दिया भी जा रहा है तो बस एक क्षण भर के लिए। इस कारण कई महिलाओं ने मानसिक और शारीरिक असुविधा की शिकायत की है, जो बेहद चिंताजनक है। कई गांव देहात से आई महिलाए आज भी असहज है एक पुरुष डॉक्टर को अपनी समस्या बताने में।
Rajnagar Bus Accident : राजनगर में बस और हाईवा में भीषण टक्कर, 20 से अधिक यात्री घायल
Rajnagar Bus Accident: राजनगर थाना क्षेत्र में चाईबासा-राजनगर मुख्य मार्ग पर केसर गड़िया के पास बुधवार को एक बड़ा सड़क...