East Singhbhum: जमशदेपुर में आहूत बैठक में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार द्वारा तकनीकी विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में डीएमएफटी तथा विभिन्न विभागों द्वारा स्वीकृत आधारभूत संरचना एवं निर्माण से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि योजना समय पर पूर्ण हो एवं गुणवत्तापूर्ण रहे इसके लिए सहायक अभियंता, कनीय अभियंता स्कीम के साइट पर विजिट कर गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं, कार्यपालक अभियंता लगातार मॉनिटरिंग करें।उन्होने कहा कि लोक कल्याण से संबंधी योजनाओं में गुणवत्ता से समझौता नहीं हो इसे सभी विभागीय पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। बैठक में भवन निगम, सड़क निर्माण, स्पेशल डिविजन, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण, लघु सिंचाई, पेयजल एवं स्वच्छता विभागीय योजनाओं में प्रगति पर चर्चा की गई। साथ ही नगर निकायों में क्रियान्वित नागरिक सुविधा व शहरी परिवहन के योजानाओं में प्रगति की जानकारी ली गई। उप विकास आयुक्त ने कहा कि योजनायें ससमय पूर्ण हो तभी उसका उचित लाभ लाभुकों को मिल पाता है, अपूर्ण योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने पर बल दिया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा बारिश के मौसम को देखते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को बिजली के पोल दुरूस्त रखने, तेज हवा या आंधी में खेत में पोल गिरने पर या पेड़ की टहनी से विद्युत के तार छू रहे हों तो इसपर निगरानी रखने का निर्देश देते हुए तत्काल उचित कदम उठाने का निदेश दिया गया ताकि किसी प्रकार से जानमाल का नुकसान नहीं हो। वहीं पेयजल संबंधी समस्याओं का भी तत्काल संज्ञान लेते हुए निराकरण करने की बात कही गई। सभी कार्यपालक अभियंता को अपने स्तर से अपने-अपने विभागीय स्कीम और डीएमएफटी से स्वीकृत व संचालित योजनाओं में डुप्लीकेसी न हो इसके लिए सजग रहने एवं डीएमएफटी को अपडेट करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में डीपीओ श्री अरूण द्विवेदी, आर.सी.डी के कार्यपालक अभियंता श्री दीपक सहाय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री जेसन होरा, अभय टोप्पो, कार्यपालक अभियंता आर के मुरारी, एनएचएआई के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता मौजूद रहे।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।