Jamshedpur: समारोह की शुरुवात संचालिका बिलकिस परवीन ने अपने व्यकतवय से किया। इसके बाद शानदार कुरान की तिलावत, सामविया नवाज़(क्लास 2, किड्स इंटरनेशनल स्कूल) और इस किरत्का अनुवाद अल हेरा लाइब्रेरी के संस्थापक मोहम्मद शाहनवाज कमर ने किया।
तत्पश्चात् गेस्ट ऑफ ऑनर श्री जफर इमाम , जिया उल मोबिन अंसारी और मुख्य अतिथि मोहम्मद असादुल्लाह डायरेक्टर शहीन अकैडमी को फूलों के गुलदस्ते और उपहार से सम्मानित किया गया। इसके बाद स्वागत भाषण मुकेश रंजन द्वारा किया गया और फिर शाहनवाज कमर ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
श्रीमती नीता चौधरी ने शिक्षक दिवस पर अपनी कविता सुनाई और चीफ गेस्ट ने बच्चों के लिए शिक्षा के महात्वता और इसके ओर हमेशा अग्रसर रहने के बारे में जानकारी दिया।
मोहम्मद शाहनवाज कमर ने पहले रनर अप विद्यार्थियों की घोषणा की जिसमे सैका शाहनवाज खान, कशीफा मुख्तार, अरसलान तनवीर, अभिनव झा और यूसुफ खान थे। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2024(गर्ल): सुमैया खान(जेवियर इंगलिश स्कूल) और वंशिका कुमारी(विकास विद्यालय) और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2024 (बॉय): जुलकेरनयन मलिक(सनराइज पब्लिक स्कूल) को पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया।
फिर आखिर में कैलीग्राफी कला की भी सर्टिफिकेट्स विद्यार्थियों को दिया गया जो वहां से इसका कोर्स किए थे।
वोट ऑफ थैंक्स : श्री तनवीर अख्तर रूमानी(वाइस प्रेसिडेंट, अल हेरा लाइब्रेरी)
संयोजक: श्री अकबर आजम
Judges: 1.श्री अहमद बद्र
2. श्री नियाज़ अख्तर
3. श्री मुस्तफा कमाल अंसारी
4. श्री सैयद अहसन
5. श्री इमाम गजाली खान
Librarians: 1.अहमद रज़ा
2. अरिशा सुल्ताना
परफॉर्मर ऑफ द प्रोग्राम:
1. सामाविया नवाज़
2. बिलकीस परवीन
3. मुकेश रंजन
Jamshedpur building collapse : जमशेदपुर लक्ष्मी मेंशन में गिरी छत, बाल-बाल बचे कर्मचारी
Jamshedpur building collapse : बिष्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास स्थित ‘लक्ष्मी मेंशन’ नामक बहुमंजिला जर्जर भवन एक बड़े हादसे को...