Jamshedpur: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश करने वाले कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे पर उनका आवेदन राज्य मुख्यालय नहीं भेजने का आरोप लगाया है.
पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार झा उर्फ नट्टू झा ने कहा कि रांची में हुई बैठक में उनके साथ राकेश्वर पांडे, रामशाय प्रसाद, रघुनाथ पांडे, बबलू झा, संजीव श्रीवास्तव, अशोक चौधरी के पूर्वी विधानसभा सीट के लिए दिए गए आवेदन को शामिल नहीं किया गया है. नट्टू झा सवाल किया कि जिला अध्यक्ष ने आखिर किस हैसियत से वरिष्ठ नेताओं का नाम काटा उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए श्री झा ने कहा कि इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और इन सभी नेताओं ने मुद्दे को वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार के सामने उठाया है इस पर डॉक्टर अजय कुमार ने आश्वासन दिया की मामले को प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में रखा जाएगा.
नट्टू झा का कहना है कि आनंद बिहारी दुबे ने अपने मित्र का नाम आगे कर दिया है जिसका पार्टी में कोई योगदान नहीं है, हालांकि इस मामले में आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि आरोप पूरी तरह से असत्य है, उन्होंने सभी आवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिए हैं.