Jharkhand: शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक स्कूल प्रबंधन समिति की मासिक बैठक और हर तीन माह में स्कूल स्तर पर आयोजित होने वाली पैरेंट्स टीचर्स मीट में विद्यालय स्वास्थ्य व कल्याण कार्यक्रम से संबंधित विषयों की चर्चा की जाएगी। इसका उद्देश्य समुदाय के स्तर पर जागरुकता और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। स्कूलों को हर महीने की आखिरी तिथि तक रिपोर्ट भेजनी होगी।
यह कार्यक्रम हर कक्षा में अलग-अलग होंगे। यह आयोजन छठी क्लास से चलने वाले सभी स्कूलों में होगा। हर मंगलवार को हेल्थ एंड वेलनेस डे का भी आयोजन किया जाएगा। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार ने सभी डीईओ और डीएसई को इसके लिए शैक्षणिक कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक स्कूल के प्रभारी व प्रधानाध्यापक इसे सुनिश्चित कराएंगे।
इसके अलावा सभी स्कूलों में प्रश्न सह शिकायत पेटी लगेगी। स्कूलों के आरोग्य दूत स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को इसकी उपयोगिता व इसके इस्तेमाल के तरीके के बारे में जानकारी देंगे। वहीं, स्कूलों में हर मंगलवार को होने वाले हेल्थ एंड वेलनेश डे पर प्रार्थना सभा में उस दिन की थीम पर चर्चा होगी। इस विषय पर कक्षावार क्विज, स्लोगन, पेंटिंग, वाद-विवाद व पोस्टर मेकिंग जैसे विषयों पर प्रतियोगिता होगी।
शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के राज्य, जिला, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ डायट के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य, प्रशिक्षित संकाय सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जाएगी। मासिक क्विज का आयोजन किया जाएगा। वहीं, विद्यालय के आरोग्य दूतों द्वारा हर महीने के अंत में क्विज होगा। इस कार्यक्रम के स्कूल स्तर पर सफल व गुणवत्तापूर्ण संचालन में महत्वपूर्ण व उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्कूल आरोग्य दूतों, प्रधानाध्यापकों व स्कूल स्वास्थ्य मैसेनेजरों को पुरस्कृत किया ‘जाएगा।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।