Jamshedpur: जमशेदपुर हुल दिवस के मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने सिधु कान्हू को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया, यह आयोजन जमशेदपुर के भुइयांडीह गोलंबर के पास किया गया, इस मौके पर बीजेपी नेता बलदेव भुइयां सहित भाजपा के जिलाध्यक्ष गुंजन यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे,इस अवसर पर मीडिया से बात चीत में रघुवर दास ने कहा कि सिधु कान्हू देश की आजादी में अहम भूमिका निभाया है.
आज उन्हें नमन किया जा रहा है, आज यह संकल्प लिया जा रहा है कि जिस तरह सिधु कान्हू ने अंग्रेजों को देश छोड़ने पर विवश किया था उसी प्रकार झारखंड की हेमंत सरकार जो कि आदिवासी विरोधी सरकार है इसे आने वाले समय मे जनता उखाड़ फेंकने का काम जनता करेगी, रघुवर दास ने हेमंत सोरेन की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार आज 3 वर्षों में केवल लूट खसोट की राजनीति हुई है, आज तक आदिवासी का विकास तो दूर राज्य का विकास भी नही कर पाई है, रघुवर दास ने सोरेन सरकार को परिवार वाद की सरकार कहा है।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।