Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, भाजपा के चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री सह भाजपा के झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो, रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व विधायक सीता सोरेन, सदन में विपक्ष के नेता अमर बाउरी समेत तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान चंपाई सोरेन के साथ काफी संख्या में बड़े कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इस दौरान उनके बेटे बाबूलाल सोरेन भी मंच पर नजर आये. मंच पर भाजपा के पूव प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत अन्य लोग मौजूद थे. करीब 40 साल से भी अधिक समय तक झारखंड अलग राज्य के आंदोलन से लेकर झामुमो में सक्रिय रहने वाले चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर वे भी भावुक नजर आये. इस दौरान अपने संबोधन में चंपाई सोरेन ने कहा कि वे काफी मजबूरियों में भाजपा के साथ आये है क्योंकि उनके साथ अन्याय हुआ है. हमने देखा कि भाजपा ही एक मात्र पार्टी है, जिसके माध्यम से राज्य का भला किया जा सकता है. इस कारण हम भाजपा के साथ आये है. उन्होंने कहा कि वे भाजपा के साथ है और साथ मिलकर ही काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि हमने तो गुरुजी के साथ मेहनत किया था. लेकिन मेरा भी जासूसी उसी पार्टी के लोग करायेंगे, जहां तन मन धन और खून बसीने के साथ काम किया. अपना परिवार को छोड़कर हमने काम किया. लेकिन आज हमारे साथ ही अन्याय करेंगे. जनता का सेवा करते रहेंगे, इसके लिए भाजपा से अच्छा कोई मंच नहीं है. चंपाई सोरेन का सारे नेताओं ने अभिनंदन किया. रांची के धुर्वा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा ने झामुमो और कांग्रेस को धोखेबाज गठबंधन करार दिया. इन लोगों ने कहा कि यह परिवार की पार्टी है. इस परिवारवाद का वे लोग हमेशा से विरोधी रहे है और आगे भी विरोध करते रहेंगे. इस मौके पर अपने संबोधन के दौरान चंपाई सोरेन काफी भावुक नजर आये. उन्होंने कहा कि हमारे साथ अन्याय किया गया.