Ranchi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 30 अगस्त को चंपाई सोरेन ने भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने अपने बेटे के साथ दिल्ली में सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। दिल्ली में मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा में शामिल होने की वजह बताई है।
जानकारी हो कि चंपाई सोरेन ने पिछले दिनों सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया था। उन्होंने उन्होंने अपना दर्द बताया था। यह भी कहा था कि जब उनसे सीएम पद से इस्तीफा मांगा गया था, तब उन्होंने अलग राह पकड़ने का एलान कर दिया था।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि पहले मैंने सोचा था कि मैं संन्यास ले लूंगा। फिर मैंने सोचा कि नया संगठन बनाऊंगा, लेकिन इसके लिए समय अभी कम है।
श्री सोरेन ने कहा कि बहुत मंथन करने के बाद मेरा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास बढ़ गया है और भाजपा में शामिल होने का हमने निर्णय ले लिया है। भाजपा में मेरे साथ मेरा बेटा भी शामिल होगा।