Adityapur: नाबालिग आरोपियों को रंगदारी मामले में हिरासत में दंड देते हुए पुलिस द्वारा पैदल बाजार में परेड कराने पर सरायकेला एसपी ने जताया ऐतराज कहा – पुलिस का तरीका ठीक नही है, मामला संज्ञान में आने पर होगी कारवाई।
आदित्यपुर थाना क्षेत्र में दुकानदार से रंगदारी मांगने वाले नाबालिग आरोपियों को थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा पकड़ने के बाद पैदल बाजार में परेड कराने का मामला सामने आया। मामले में आरोपित चार नाबालिगों को पकड़ा गया जिन्हें बाजार में पैदल घुमाने के बाद थाने लाया गया. आरोपित नाबालिगों को पकड़ने के बाद थाना प्रभारी द्वारा पत्रकारों को बताया गया कि सभी आरोपी नाबालिग हैं और इनके विरुद्ध पूर्व में कोई मामला दर्ज नहीं है. लिहाजा एसपी और एसडीपीओ से प्राप्त निर्देश के बाद इनके विरूद्ध मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है. जबकि दिण्डली बाजार स्थित दुकानदार प्रेम कुमार से इन नाबालिगों द्वारा रंगदारी की मांग की गई थी. जहां दुकानदार द्वारा पिस्तौल दिखाने की बात भी कहीं गई थी. हालांकि पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से हथियार बरामद नहीं किया गया. इस कारण इन्हें जेल नही भेजा जा रहा और इनका यही सजा है की उन्हें बाजार में घुमाया जाए ताकी उनमें सुधार आए और अपना भविष्य बना सके।
वही इस मामले पर जब जिला एसपी से पूछा गया तो एसपी ने कहा यह कारवाई पुलिस की गलत है। मामला संज्ञान में कारवाई की जाएगी।
समझने वाली बात यह है किसी भी मामले में पुलिस को क्या अधिकार है किसी को लज्जित करने के लिए सरेयाम बाजार में घुमाएं। अगर नहीं तो पुलिस पर कारवाई क्यों नही।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।