Jamshedpur: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी नेताओं के द्वारा जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से अपने दावेदारी पेश करने के क्रम में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सत्यम सिंह ने अपनी भी दावेदारी करते हुए अपना आवेदन कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे को सौंपा l सत्यम सिंह ने कहा जमशेदपुर पूर्वी से जुड़ी मुख्य समस्याएं युवाओं से जुड़ी है हर वर्ष लाखों युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार के लिए पलायन बहुत ही चिंतनीय विषय है जिस पर आज तक कोई विधायक या सांसद बात करने को तैयार नहीं 86 बस्ती मालिकाना हक मामले का हवाला देकर जाने कितने बरसों तक गद्दी का आनंद लेने वाले नेता अब मालिकाना हक दिलवाने के बारे में कोई बात नही करते जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.पिछले एक दशक से क्षेत्र के इन मुद्दों को बहुत करीब से देखा है और अगर पार्टी युवाओं पर विश्वास दिखाते हुए मौका देती है तो निश्चित ही क्षेत्र में पार्टी का झंडा बुलंद करेंगे.
Jamshedpur Devotional Fest:सहस्रघट जलाभिषेक के साथ भक्ति का सैलाब‚ काशीडीह मंदिर में उमड़ा जनसागर
Jamshedpur Devotional Fest:श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, काशीडीह (14 नंबर लाइन, भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) में रविवार को एक विशेष...