जमशेदपुर: जमशेदपुर के MGM थाना अंतर्गत NH-33 स्थित सिमुलडांगा के पास मंगलवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसा जिसमें ट्रक से तेज रफ्तार स्विफ्ट कार टकरा गई. इस घटना में कार सवार चार लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची. साथ ही घायलों को इलाज के लिए एमजीएम ले जाया गया, जहां पर जांच के बाद चिकित्सकों ने आयुषया कुमार को मृत घोषित कर दिया. आयुषया कुमार आदित्यपुर के रहने वाले है और साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय के पूर्व छात्र है. वह एक सप्ताह पूर्व ही भोपाल से आये है. वह भोपाल एनआईटी के छात्र है. आयुष्या, सरायकेला-खरसावां जिले के भाजपा नेता मनोज तिवारी का भतीजा है. कार आयुषया ही चला रहे थे. इसके अलावा मोहित कुमार ,सिद्धांत यादव व हरे कृष्ण कुमार घायल है.
जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद टीएमएच रेफर कर दिया गया. जानकारी पर सरायकेला-खरसावां जिले के भाजपा नेता मनोज तिवारी समेत कई लोग एमजीएम अस्पताल पहुंचे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चारो दोस्त कार से घूमने गए थे. कार सवार घाटशिला से भिलाई पहाड़ी होते हुए जमशेदपुर लौट रहा था. इस दौरान सिमुलडांगा के पास आगे चल रहा ट्रक चालक गाड़ी घुमाने को लेकर ब्रेक मारता तब तक कार ट्रक से टकरा गयी और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में चारो दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गए.