Giridih crime: पूरा मामला गिरिडीह जिला के गावां थानाक्षेत्र का है। मां ने तड़के 4 बजे अपनी बच्ची को कुएं में फेंक दिया और मायके जा रही थी। पूछताछ में पता चला कि महिला ने अपनी मासूम बेटी को कुएं में फेंक दिया और इसके बाद मायके जा रही थी। किसी रिश्तेदार ने उसे अकेला देखकर बच्ची के बारे में पूछा तो मामले का खुलासा हुआ। महिला ने अपनी ही मासूम बच्ची की हत्या क्यों की फिलहाल यह पता नहीं चल सका है। महिला का पति दिल्ली में नौकरी करता है।
कुछ माह पूर्व अनुज की मां की मौत हो गई। इसके बाद घर में अनुज की पत्नी अपनी सात माह की बेटी के साथ अकेले रह रही थी। बुधवार की सुबह पपला देवी पैदल ही अपने मायके जा रही थी। घर से तीन किमी दूर बघलेरिया में एक रिश्तेदार ने उसे अकेले जाता देखा, तो उससे पूछा कि बेटी कहां है। इसपर वह कुछ भी साफ-साफ न बोलकर बात टालने लगी। इसके बाद रिश्तेदार ने उसके पति को कॉल कर महिला से बात करवायी, तो महिला ने पति को बताया कि किसी ने उनकी बेटी को कुएं में धक्का दे दिया है, इसलिए मायके जा रही हैं। इसके बाद रिश्तेदार समेत अन्य ग्रामीण महिला को लेकर तराई पहुंचे, जहां महिला की निशानदेही पर कुएं में बच्ची का शव देखा गया। इस मामले से गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात को अवगत कराया गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकाला गया। पुलिस के अनुसार बच्ची की मां पपला देवी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह बच्ची को सुबह चार बजे कुएं में फेंक कर मायके जा रही थी।
पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या उसका अपने पति या ससुराल के किसी अन्य सदस्य के साथ विवाद था या फिर क्या महिला मानसिक अवसाद जैसी परेशानियों से जूझ रही थी। पति दिल्ली से लौट रहा है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बुधवार की अहले सुबह 4 बजे की है। ग्रामीणों के अनुसार तराई निवासी अनुज यादव दिल्ली में काम करता है। अनुज की मां व उसकी पत्नी पपला देवी व दूधमुंही बेटी तराई में रहती थी।
Jamshedpur Devotional Fest:सहस्रघट जलाभिषेक के साथ भक्ति का सैलाब‚ काशीडीह मंदिर में उमड़ा जनसागर
Jamshedpur Devotional Fest:श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, काशीडीह (14 नंबर लाइन, भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) में रविवार को एक विशेष...