Jamshedpur: मुख्यमंत्री आवास के कार्यालय में अधिकारियों के साथ की बैठक मईया योजना के समीक्षा बैठक किया गया जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिशा निर्देश दिया, कहा की रक्षाबंधन से ठीक 1 दिन पहले 18 अगस्त को बहन बेटियों के खाते में1000 रुपए डीबीटी के माध्यम से भेजेंगे।
झारखंड की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को शुरू करने की तारीख आ गई है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन रक्षाबंधन के एक दिन पहले 18 अगस्त पाकुड़ जिले में महिला लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से एक हज़ार रुपए की सम्मान राशि ट्रांसफर कर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत करेंगे। इसके लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के मोबाइल पर आवेदन की प्राप्ति और उसकी स्वीकृति का मैसेज भी भेजा जाएगा। इससे यह पता चल जाएगा कि राशि उनके खाते में आ गई है। इस मामले पर सीएम सोरेन ने आदेश जारी कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए जो महिलाएं आवेदन कर रहीं हैं, उनके आवेदन की प्राप्ति और स्वीकृति के साथ चुने गए लाभार्थियों को उनके बैंक खाते में सम्मान राशि ट्रांसफर किए जाने की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दें, ताकि उनको यह पता चल सके कि राज्य सरकार द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की सम्मान राशि उनके बैंक खाते में डाली जा चुकी है। उन्हें साइबर अपराध से बचाव को लेकर एसएमएस के माध्यम से जागरूकता संदेश भी भेजें। इस तरह अब महिलाओं को रक्षाबंधन से पहले पैसे मिलने लगेंगे।